Monday, September 25, 2017

कौन?

चाँद का हसीं पैगाम आया ।
हवाओं  का सलाम  आया ।

बहारों  ने  हैं  राहें  सजाई ,
बाग में एक फूल मुस्कुराया।

नदियां कल कल करती हैं ,
कोई गीत  फिजा  ने गाया ।

पक्षियों का मधुर कलरव है,
फूल पर भंवरा गुनगुनाया ।

कौन उतरा 'कुमार' जमीं पर,
सबने अदब से सिर झुकाया।

No comments:

Post a Comment

मेरा हाल पूँछा

आज  उन्होंने  हँसकर  मेरा हाल पूँछा। झुकी नजरों ने मुझसे इक सवाल पूँछा। जिसका  जवाब  हम  उनसे  चाहते  थे, उन्होंने  उसी  सवाल  का जवाब  ...